CG BREAKING : 74 सड़कों के काम और मुआवजे पर सदन में सवाल, पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने बताया..

Date:

CG BREAKING: Question in the House on work and compensation of 74 roads, PWD Minister said..

रायपुर। डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍लयूडी मंत्री अरुण साव ने बताया कि बिलासपुर, मुंगेली और मरवाही जिला में 74 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें एनएच, एडीबी और पीडब्‍ल्‍यूडी की सड़क शामिल है। अटल श्रीवास्‍तव ने कहा कि इन सड़कों के लिए जिन भू स्‍वामियों की जमीन ली गई है उन्‍हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

मंत्री साव ने बताया कि इन 74 सड़कों में प्रभावित किसान हैं उनकी संख्‍या 1836 है। 850 को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। 986 को भुगतान प्रक्रियाधीन है। उन्‍होंने बताया कि कुछ किसानों के राष्‍ट्रकृत बैंक में खाते नहीं है। कुछ का पेन नंबर को लेकर समस्‍या है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। सड़क निर्माण के संबंध में मंत्री ने बताया कि वन अनुमति प्रक्रियाधीन है। अनुमति मिलते ही कार्यादेश जारी होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान धर्मजीत सिंह ने गोबरिपाट से केंवची तक की सड़क मरम्‍मत का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में वन और पीडब्‍ल्‍यूडी के अफसरों के साथ चर्चा की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related