Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए प्रोटोकाल समिति घोषित, इन नामों को सौंपी गई जिम्मेदारी ..

 

CG BREAKING: Protocol Committee declared for National Convention, responsibility assigned to these names ..

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए एआईसीसी के सचिव व संयुक्त सचिवों की कंट्रोल रूम, प्रोटोकॉल और ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी तय की गई है।

सीजी पीसीसी ने बनाई प्रोटोकॉल समिति –

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए प्रोटोकाल समिति का गठन किया गया है। इसके चेयरमेन अरूण सिघानिंया, को-चेयरमेन चंद्रशेखर शुक्ला, संयोजक अमीन मेमन, समन्वयक अजय साहू और समन्वयक सुबोध हरितवाल बनाए गए हैं। यह सबसे बड़ी समिति होगी जिसमे 300 से अधिक सदस्य जुड़ेंगे। वही, संशोधित डाइस की समिति में सुबोध हरितवाल और कोको पढ़ी का नाम भी जोड़ा गया हैं।

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: