
CG BREAKING: Prime Minister Narendra Modi’s visit to Chhattisgarh postponed, this is the reason ..
रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है। खबरें आयी थी कि पीएम मोदी 17 से 19 के बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी कौ दौरा टल गया है। हालांकि दौरा टलने की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है, लेकिन कहा जा रहा है कि व्यस्तता की वजह से पीएम मोदी का दौरा टला है।
जल्द ही पीएम मोदी का नया दौरा तय हो सकता है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य में होने वाले चुनावो को लेकर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठ होने वाली है। इस बैठक में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी शामिल होंगे।