Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हनी ट्रैप मामले में पुलिस का छापा

CG BREAKING: Police raid in honey trap case

बलौदाबाजार। हनी ट्रैप व भयादोहन के मामले में शनिवार की सुबह पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। विदित हो कि थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा हनी ट्रैप सेक्स रैकेट मामलों में फंसाने के नाम पर लाखों रूपयों की उगाही करने वाले मुख्य आरोपी दुर्गा टंडन बलौदाबाजार, प्रत्यूष मरईया, रवीना टंडन बिलासपुर एवं महान मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जबकि प्रकरण के अन्य फरार आरोपी पुष्पमाला फेकर, हीराकली बंजारे, आशीष शुक्ला, शिरीष पांडे प्राथमिक की दर्ज किए जाने के 40 दिन बाद भी फरार हैं। इनके चलते शनिवार को उक्त आरोपियों के घर पुलिस टीम ने दबिश देकर परिजनों से पूछताछ की। फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क: उपपुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि सैक्स रैकेट मामले मे फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। सैक्स रैकेट के फरार आरोपियों के परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी शिरीष पाण्डे की संपत्ति के संबंध में जानकारी ली गई है। अन्य फरार आरोपियों की संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

Share This: