Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पप्पू ढिल्लन की बढ़ी मुसीबत, छापेमारी के दौरान कारोबारी के बंगले से मिला विदेशी शराब का जखीरा

CG BREAKING: Pappu Dhillon’s troubles increase, cache of foreign liquor found from businessman’s bungalow during raid

भिलाई। शराब घोटाले के आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन अब नयी मुसीबत में फंस गये हैं। छापेमारी के दौरान कारोबारी के बंगले विदेशी शराब का जखीरा मिला है। 28 लीटर विदेशी शराब मिलने पर सुपेला थाने में ढिल्लन के बेटे पर FIR दर्ज की गयी है।

दरअसल नेहरु नगर स्थिति शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के ठिकाने पर गुरुवार को एसीबी की टीम जांच कर रही थी। पप्पू ढिल्लन के बेटे के सामने जांच हो रही थी, इसी दौरान छापे के दौरान घर पर 28 लीटर विदेशी शराब मिला।

मामले में कारोबारी बेटे के खिलाफ सुपेला थाना में FIR दर्ज दर्ज किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत सुपेला में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि हजारों करोड़ के शराब घोटाले मामले में एसीबी जांच के लिए पहुंची थी।

Share This: