Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लगने से हड़कंप

CG BREAKING: Panic due to fire in B-2 coach of Puri-Ahmedabad Express

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्‍टाफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10:20 बजे पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक लग गई। बी-2 कोच से धुआं निकलते देख रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इस घटना के बाद करीब घंटेभर ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: