Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : तहसील परिसर में मिली पंच की लाश, मचा हड़कंप

CG BREAKING: Panch’s dead body found in Tehsil premises, stir

दुर्ग। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में स्थित एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय के परिसर में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला है. मृतक अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बागडुमर के वार्ड 13 का पंच है.

दरअसल, आज सुबह भिलाई 3 के तहसील परिसर में उस वक़्त सनसनी फैल गई. जब लोगों ने परिसर में लगे पेड़ पर एक शव को लटके देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल भिलाई 3 पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा. लाश की पहचान अहिवारा विधानसभा के बागडुमर गांव के पंच के रूप में की गई है, जिसका नाम सुखीराम यादव बताया जा रहा है.

शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी की हत्या है या आत्महत्या. मृतक पंच सुखीराम यादव बागडूमर गांव में वार्ड क्रमांक 13 का पंच था.

सुखीराम यादव अपने साथी पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को धारा 40 के तहत एसडीएम कार्यालय में पेशी पर आया था. इसके बाद सभी लौट गए थे. बाद में सुखीराम यादव वापस कैसे यहां पहुंचा उसने आत्महत्या की या हत्या, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

भिलाई 3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि फंदे पर पंच का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर हम लोग गए थे. शव का पंचनामा किया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट चुकी है. परिवार वालों और संबंधित लोगों का बयान लेने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी.

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: