Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 5 लोगों की दर्दनाक मौत, झकझोर कर रख देने वाला भीषण सड़क हादसा

CG BREAKING : Painful death of 5 people, horrific road accident

बालोद। छग. में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहाँ आये दिन अगल-अलग जिलों में होने भीषण सड़क हादसे और मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं अब बालोद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ भयानक सड़क हादसे में दर्दनाक पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक यें भीषण सड़क हादसा बालोद जिला के डौंडी थाना इलाके पीचेटोला की हुई है। जहाँ तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर दर्दनाक 5 लोगों की मौत हो गयी।वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे उपचार के अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में दो मोटरसाइकिल व चार कार सवार के बताए जा रहे है। इधर, हादसे के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: