CG BREAKING : रोजगार सहायकों को 15 अगस्त से पहले नौकरी से निकालने का फरमान जारी
CG BREAKING: Order issued to fire employment assistants before August 15
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम में 15 अगस्त से पहले रोजगार सहायकों को बड़ा झटका लगा है, सहायकों के खिलाफ सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि जनपद CEO ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद सीईओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक सीता साहू, कुम्ही के दुधनाथ ढ़ीढ़ी, परसदाजोशी की ज्योति ध्रुव, रक्शा के राजेन्द्र कुमार ध्रुव और तरीघाट के हेमदा राम आण्डे को बर्खास्त कर दिया है, इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। यहाँ मामला राजिम के फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र का है।
बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत गावों में कार्य के लिए रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन रोजगार सहायकों की कार्य के प्रति लापरवाही की शिकयत मिलने के बाद जनपद सीईओं ने इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है।