CG BREAKING: Order issued for posting of 41 new civil judges
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 41 नए सिविल जजों की पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है। इनका हाल ही में सीजी पीएससी के जरिये चयन हुआ था। सभी को 12 जुलाई तक अपना पदभार संभालना होगा।
नए सिविल जजों की दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। बिलासपुर में 4 व रायपुर में 11 सिविल जज नियुक्त किए गए हैं। अन्य जिलों में शेष की नियुक्ति की गई है। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर सूची जारी की गई है।

