CG BREAKING: ओपन स्कूल दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी, 92.68 फीसदी रहा रिजल्ट…ओपन बुक पैटर्न पर हुई थी परीक्षाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 92.68 फीसदी बच्चे पास हुए है। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 93.49 प्रतिशत रहा है। जबकि 92.11 लड़के पास हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि ओपन बुक परीक्षा होने के बावजूद 3956 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।
प्रथम श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 79.38, सेकंड डिवीजन से पास होने वाले 10.96 प्रतिशत और थर्ड डिवीजन से पास होने वाले 2.33 पतिशत रही है। चार परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुछ 54280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 54 हजार 46 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है।