Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अधिकारी के बेटे की केदारनाथ यात्रा के दौरान मौत

CG BREAKING: Officer’s son dies during Kedarnath Yatra

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोषालय (ट्रेजरी) अधिकारी मुकुंद सिंह भारद्वाज के पुत्र विजय सिंह भारद्वाज (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा पर गया था।

यात्रा के बाद लौटते समय हेलीकॉप्टर में विजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विजय सिंह भारद्वाज वर्तमान में जीएसटी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ थे।

परिवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम तक विजय का पार्थिव शरीर उत्तराखंड से दुर्ग लाया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया उनके निवास स्थान में की जाएगी।

यह हादसा पहाड़ी यात्रा की कठिन परिस्थितियों और ऑक्सीजन की कमी से जुड़ी गंभीरता को एक बार फिर उजागर करता है।

Share This: