chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: प्राइवेट स्कूलों में बढ़ते फीस और मनमानी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, DEO कार्यालय के सामने किया डिप्टी CM शर्मा का पुतला दहन

CG BREAKING : शिक्षा के व्यापारी करण के विरोध में NSUI ने डीईओ कार्यालय के सामने किया डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पुतला दहन, प्राइवेट स्कूलों में बढ़ते फीस और मनमानी के खिलाफ 07 सूत्रीय मांगों को लेक डीईओ कार्यालय का कर रहे घेराव, प्रदर्शन के दौरान NSUI के कार्यकर्ता बारिश में भीगते कर रहे प्रदर्शन, डीईओ के सामने अपनी बात रखने को लेकर कर रहे मांग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, nsui कार्यकर्ता व पुलिस के बीच हुई पुतला दहन को लेकर झुमा झटकी, जिला शिक्षा अधिकारी पर निजी स्कूल संचालकों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

Share This: