CG BREAKING : NSUI ने डिप्टी सीएम का पुतला फूंका, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ डीईओ कार्यालय का घेराव

CG BREAKING: NSUI burns effigy of Deputy CM, gheraoes DEO office against arbitrariness of private schools
कबीरधाम। जिले में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और बढ़ती फीस के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय के सामने डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे और 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे।
NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पर निजी स्कूल संचालकों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।
घटना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन पुतला दहन को रोकने के दौरान हल्की तनातनी देखी गई।