Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 22 नहीं 20 सितंबर को अब नवाखाई के लिए ऐच्छिक अवकाश, सूची में संशोधन, देखें आदेश

CG BREAKING: Now optional holiday for Navakhai on 22nd September, not 20th, amendment in the list, see order

रायपुर। राज्य सरकार ने अवकाश की सूची में संशोधन किया है। इस बाबत राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 20 सितंबर को अब नवाखाई के लिए ऐच्छिक अवकाश रहेगा। इससे पहले अवकाश सूची में 22 सितंबर शुक्रवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब उस सूची में 22 सितंबर के स्थान पर 20 सितंबर यानि कल ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।

 

Share This: