Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मतगणना स्थल में अब एनलाॅग केल्कुलेटर की मिलेगी सुविधा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश

CG BREAKING: Now facility of analog calculator will be available in the counting place, Chief Electoral Officer issued order

रायपुर। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में अब अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता एनलाॅग केल्कुलेटर की सुविधा प्रदान की जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी कलेक्टर को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

आदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में मतगणना स्थल पर प्रत्येक अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने के साथ ही निम्न चीजे मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए आदेश किया गया है।

देखिये मतगणना स्थल पर किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध और किन चीजों को ले जा सकेंगे अभ्यर्थी और उनके एजेंट….

 

Share This: