CG BREAKING : 130 पटवारियों को नोटिस, जानिए पूरा मामला ….

Date:

CG BREAKING: Notice to 130 Patwaris, know the whole matter….

मुंगेली। मुंगेली ज़िले में डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान पंजीयन कार्य में हो रही धीमी प्रगति पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कुल 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस कार्रवाई से पूरे राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है।

जिन पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें मुंगेली तहसील के 48, लोरमी तहसील के 46 और पथरिया तहसील के 36 पटवारी शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इन पटवारियों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसान पंजीयन, शत-प्रतिशत नक्शा बटांकन और त्रुटिरहित गिरदावरी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती है।

मुख्यमंत्री ने जताया था नाराज़गी

राज्य शासन लगातार डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री पर जोर दे रहा है। हाल ही में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए साफ कहा था कि किसान पंजीयन और ई-गिरदावरी कार्य में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी एसडीएम को आदेश दिया कि वे राजस्व अमले की कड़ाई से निगरानी करें। जांच में पाया गया कि कई पटवारियों ने जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए 130 पटवारियों को नोटिस थमा दिया गया।

क्या है योजना?

डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान पंजीयन राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं। इनसे किसानों की फसल का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना, पंजीयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और गिरदावरी की त्रुटियों को समाप्त करना लक्ष्य है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि यदि नोटिस का जवाब संतोषजनक न रहा, तो संबंधित पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी सख्त संदेश दिया गया है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...