CG BREAKING: Notice to 10 Panchayat Secretaries
बीजापुर। सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक सोकपीट निर्माण कार्य में देरी करने वाले 10 ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधित निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी है।
ग्राम पंचायत केतुलनार, कोण्ड्रोजी, सण्ड्रापल्ली, बारेगुड़ा,दम्पाया, गुलापेंटा ,मिनकापल्ली,कोत्तापल्ली, पेगड़ापल्ली, तमलापल्ली में राशि जारी होने के बाद भी हितग्राही मूलक कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है। जिला सीईओ ने नोटिस में 3 दिवस के भीतर तथ्यात्मक कारण सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए हैं।