Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : NIA ने 5 लोगों के खिलाफ विशेष कोर्ट में दाखिल किया चार्जशीट

CG BREAKING: NIA filed charge sheet against 5 people in special court

रायपुर। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्‍तीसगढ़ के 5 लोगों के खिलाफ आज जगदलपुर के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। एनआईए की तरफ से बताया गया है कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी) को रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में सक्रिय भागीदारी के लिए पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। एनआईए विशेष अदालत, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) के समक्ष दायर आरोपपत्र में विकेश उर्फ विक्की गोयल, बलराम, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू, राजेशम पोगुला और मल्लेश का नाम शामिल है।

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले सभी पांचों पर आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले की गीदम पुलिस ने मूल रूप से रुपये की बरामदगी के बाद जून 2023 में मामला दर्ज किया था। सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों से 1,06,335 नकद और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। एनआईए ने बाद में मामले को अपने हाथ में ले लिया (आरसी-03/2023/एनआईए-आरपीआर) और पाया कि आरोपी आतंकवादी संगठन की आपूर्ति श्रृंखला में सक्रिय रूप से शामिल थे और संगठन के विरोधी को बढ़ावा देने की साजिश के तहत इसकी विमुद्रीकृत मुद्रा की खपत में भी शामिल थे।मल्लेश को प्लाटून नंबर का एक सक्रिय सदस्य और प्रमुख सैन्य कमांडर है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: