CG BREAKING : नक्सलियों का भाजपा नेताओं को फरमान, पार्टी छोड़ो या परिणाम भुगतो, ये रहे इनके नाम ..

Date:

CG BREAKING: Naxalites’ order to BJP leaders, leave the party or face the consequences, here are their names..

बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष यालम वेंकेटश्वर और युवा मोर्चा नेता बिलाल खान को नक्सलियों ने पार्टी छोड़ने का फरमान जारी किया हैं। इन नेताओं पर गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का आरोप लगाया हैं।

नक्सल नेता बुचछन्न ने पटनम के आसपास के आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों से 20 से 30 हजार रुपए वसूली करने और पैसा न देने पर धमकी देने का भी लगाया आरोप लगाया। नक्सल नेता ने यालम वेंकेटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा छोड़ने की दी हिदायत। वहीं नक्सल नेता ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने को कहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related