Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या, बेरहमी से उतारा मौत के घाट

CG BREAKING: Naxalites murdered their own comrade, brutally killed him

बीजापुर। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर अपने ही साथी की हत्या कर दी।नक्सलियों के PLGA ने अपने पश्चिम बस्तर डिविज़न का इंचार्ज कुरसम मनीष उर्फ़ राजू के हत्या जिम्मेदारी की ली।

नक्सलियों ने नक्सली कमांडर मनीष पर पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को संगठन की गोपनीय जानकारी देने का आरोप लगाया।13 अगस्त को नक्सलियों के PLGA ने नक्सली कमांडर मनीष कुरसम की हत्या की थी। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़नल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: