बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पोटाकेबिन कुटरू में मृतक अनिल चिडियम पदस्थ थे। कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा के पास ही नक्सलियों ने शिक्षक को मार डाला। एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने हत्या की पुष्टि की है।