Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों ने VIDEO जारी कर दी चेतावनी ! अलर्ट मोड में जवान

CG BREAKING: Naxalites issued warning video! soldiers in alert mode

बस्तर। बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने अपने साथियों को याद कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत अन्य राज्यों में मारे गए अलग-अलग डिवीजन के नक्सलियों की तस्वीरें हैं।

साथ ही गाने के माध्यम से नक्सलियों ने कहा कि इनके लिए हम आंसू नहीं खून बहाएंगे। नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने यह वीडियो जारी किया है। वीडियो करीब 9 मिनट का है।

इस वीडियो में नक्सलियों ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जोन स्तर तक के मृत नक्सलियों का जिक्र किया है। साथ ही गाने के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और बदला लेने की बात की है। इस वीडियो में नक्सलियों ने अपने सेंट्रल कमेटी मेंबर, DVCM, PPCM, ACM मेंबर की तस्वीरें भी जारी की है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: