Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 1 मार्च तक खत्म होंगे नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव, इस तारीख़ से आचार संहिता – निर्वाचन आयोग

CG BREAKING: Municipal body and Panchayat elections will end by March 1, code of conduct from this date – Election Commission

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय पंचायत चुनाव 1 मार्च के पहले खत्म हो जायेंगे।  राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस बात के संकेतदिये हैं। उन्होंने कहा है कि बोर्ड चुनाव 1 मार्च से शुरू हो रहे हैं, उससे पहले चुनाव खत्म हो जायें, इसकी कोशिश रहेगी। इससे पहलेचुनाव आयोग की समीक्षा बैठक हुई। करीब दो घंटे तक चली मैराथन बैठक में सचिव, गृह सचिव, डीजीपी ,आईजी, एसपी, कलेक्टरकमिश्नर शामिल हुए।

1 मार्च तक खत्म होंगे चुनाव

बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी ,आईजी, एसपी, कलेक्टर कमिश्नर शामिल थे। बैठक में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन की समीक्षा की गई है। चुनाव कितने चरणों में करायाजाये, पुलिस फोर्स की दृष्टि से इस विषय पर जिलों से फीडबैक लिया गया। 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाला है। आयोग काप्रयास रहेगा बोर्ड एग्जाम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। चुनाव आयुक्त ने कहा कि टीचर और छात्रों के लिए समय परएग्जाम होना बहुत जरूरी है। चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है। हर पहलू की बैठक में समीक्षा कर ली गयी है।

चुनावी तैयारी की हुई समीक्षा

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।मतदान केंद्र, मतदान कर्मी, सुरक्षा और मतदाता सूची को लेकर चर्चा की गई। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए तैयारी पूरी होगयी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा हुई है। आयोग ने अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान कराने के लिए भी दिशानिर्देश दिया है।वहीं संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों को चिन्हांकित कर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इंटेलिजेंस और पुलिस से इनपुट लिया गया है कि कितने चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा प्रभावित ना हो यहीप्रयास रहेगा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: