CG BREAKING : बंद कमरे में हुई बातों का राज खोलेंगे मंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस में मचा हड़कंप

CG BREAKING: Minister TS Singhdev will reveal the secret of the things that happened in closed room, there was a stir in Congress
अंबिकापुर। छग स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जय वीरू की जोड़ी को लेकर बयान दिया है। टीएस सिंह देव ने कहा कि पिछले चुनाव में सिर्फ जय वीरू की जोड़ी ने नहीं बल्कि सबने मिलकर चुनाव लड़ा था। जब भी सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे परिणाम अच्छे निकलेंगे।
इसी के साथ कहा कि मैं पारदर्शिता रखना चाहता हूं। इसलिए मुझे बोला जाता है कि मीडिया में कम बोला करों। बंद कमरे की बात इतनी बार हो गई कि उसे एक न एक दिन सार्वजनिक जरूर करूंगा। कुछ मर्यादाएं है जिनका मैं पालन कर रहा हूं। एक न एक दिन बंद कमरे की बात जरूर बोलूंगा।
