CG BREAKING : मंत्री टीएस सिंहदेव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज

Date:

CG BREAKING: Minister TS Singhdev meets Sonia Gandhi, political stir in Chhattisgarh intensifies

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की आज कांग्रेस सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात नई दिल्ली के 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर हुई।

सूत्रों के मुताबिक, टीएस सिंहदेव की और सोनिया गांधी की तकरीबन 10 से 15 मिनट तक चर्चा हुई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में 2018 में जिस तरह से कांग्रेस को लेकर माहौल बना था, उस पर आने वाले दिनों में भी सबकी निगाहें हैं। ऐसे में नई दिल्ली में सिंहदेव से सोनिया गांधी की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि यह सौजन्य मुलाकात थी। पर राजनीति में कांग्रेस की या किसी भी दल के शीर्ष नेता से राज्य किसी बड़े नेता का मिलना कई तरह के सियासी मायने को जन्म देता है। वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव देर शाम तक छत्तीसगढ़ लौट आएंगे। शाम को वो रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related