CG BREAKING : पोषण चंद्राकर बीज निगम के प्रबंध संचालक, देवेंद्र भारद्वाज विशेष सचिव आबकारी, देखिए तबादला सूची
CG BREAKING: Managing Director of Poshan Chandrakar Seed Corporation, Devendra Bhardwaj Special Secretary Excise, see transfer list.
रायपुर। पोषण चंद्राकर को बीज निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। पोषण चंद्राकर अभी महिला बाल विकास में विशेष सचिवथे। वहीं देवेंद्र भारद्वाज को विशेष सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन से विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं आवास एवंपर्यावरण के साथ ही उन्हें नियंत्रक नापतौल विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव विमलानावरिया को संयुक्त सचिव मत्स्यपालन विभाग बनाया गया है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रकाश सिंह राजपूत को अपर कलेक्टरखैरागढ़–छुईखदान से अंबिकापुर निगम कमिश्नर बनाया गया है।