Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रेमी ने की लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड की हत्या, राजधानी में मचा हड़कंप

CG BREAKING: Lover kills girlfriend living in live-in, stir in the capital

रायपुर। राजधानी में लिव इन रिलेशन में रह रही एक युवती की लाश मिली है। युवती का नाम बसंती बताया जा रहा है। जो राजधानी के ही एक बड़े प्राइवेट हॉस्पीटल में नर्स थी। इस मामले में उसी अस्पताल के एक वार्ड ब्वाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नर्स और वार्ड ब्वाय राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर में पिछले तीन साल से रिलेशन में रह रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमी ने लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में पुछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद की रहने वाली युवती रायपुर के निजी हास्पीटल में नर्स के तौर पर काम करती थी। उसी अस्पताल में तिल्दा के रहने वाला युवक वार्ड ब्वाय के रूप में काम करता था। युवक-युवती का साथ रहते ही प्रेम संबंध हुआ और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। पिछले सात महीने से दोनों लालपुर के कालीनगर में रहने लगे थे। दो दिन पहले दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने युवती की हत्या कर दी।

हत्या के बाद भी युवक दो दिन तक लड़की के साथ ही रहा। इसी दौरान आसपास बदबू फैलने लगी, तो मकान मालिक ने घर खुलवाया, जिसके बाद मौत का पूरा राज सामने आया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। युवक से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी आ सकती है।

Share This: