chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: इस जिले में कल बंद रहेगी शराब दुकानें

नारायणपुर। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार 22 जून 2024 को कबीर जयन्ती kabir jayanti के अवसर पर मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। तद्नुसार नारायणपुर जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुटकर दुकानों को कबीर जयन्ती के अवसर पर पूर्णतः बंद किये जाने हेतु कलेक्टर मांझी द्वारा आदेशित किया गया है। शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

 

birthday
Share This: