CG BREAKING : Killing of villager, kidnapping of 6 people, Naxalites created terror
कोण्डागांव। नक्सलियों ने फिर एक बार आतंक मचाया हैं। एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया हैं। बीती रात 5 से 6 लोगों का अपहरण नक्सलियों ने किया था।
दरअसल, क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस थाना पुंगारपाल से मिली जानकारी अनुसार कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले पुंगारपाल थाना क्षेत्र ग्राम तुमड़ीवाल से नक्सलियों द्वारा 6 ग्रामीणों का अगवा कर देर रात एक ग्रामीण की हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर मामले की विवेचना में जुटी है।
थाना कुमारपाल से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को ग्राम तुमड़ी वालों के एक मोहल्ले में ग्रामीण देवी कार्य के लिए जुटे हुए थे। उसी दौरान शाम तकरीबन 5 से 6 कुछ नक्सलियों पहुंचे और वहीं से छह लोगों को उठाकर ले गए। शाम तक 4 लोगों को छोड़ दिया वही दो व्यक्तियों को अपने कब्जे में रखे थे। एक व्यक्ति किसी तरह उनके चंगुल से भाग गया। वही एक व्यक्ति की हत्या कर मृतक का शव गांव की भूतपूर्व सरपंच के निवास के पास छोड़ दिए ग्रामीणों की सूचना सूचना पर पुलिस ने अभी तक बारामासी कोर्राम उम्र 35 वर्ष निवासी तुमडीवाल कोटमेटा पारा का शव बरामद किया अन्य सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं।