Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : महिला रेलवे कर्मचारी के किडनैपिंग की कोशिश .. रोज करता था पीछा

CG BREAKING : Kidnapping attempt of female railway employee .. used to follow everyday

बिलासपुर। ड्यूटी से घर लौट रही रेलवे में कार्यरत महिला का जबरदस्ती पीछा कर कार में बिठाने की कोशिश करने के आरोप में एक आदतन बदमाश के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार महिला जोनल रेलवे कार्यालय में कार्यरत है। पुलिस रिकॉर्ड में आदतन बदमाश के तौर पर दर्ज स्वाधीन नाग चौधरी महिला के ड्यूटी में आने जाने के दौरान पीछा करके परेशान करता है। 7 अगस्त को भी उसने उसे रोकने की कोशिश की थी। 9 अगस्त को जब वह ड्यूटी पूरी कर घर की ओर जा रही थी तो उसने ऑफिस के बाहर रोक कर हाथ खींचते हुए कार में जबरदस्ती बिठाने की कोशिश की। जब महिला ने चीख मचाई तो वह भाग खड़ा हुआ। तोरवा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ मारपीट व छेडख़ानी के पहले भी अपराध दर्ज हैं।

 

Share This: