CG BREAKING : जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार, जगदलपुर ट्रेनी DSP से मारपीट का मामला

CG BREAKING: Junior doctor arrested, case of assault with Jagdalpur trainee DSP
जगदलपुर। डीएसपी (DSP) से मारपीट मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी से मारपीट के बाद मुख्य आरोपी पारस गुप्ता फरार हो गया था. जिसे बस्तर पुलिस ने ओड़िसा से गिरफ्तार किया है. यह मामला परपा थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई है. मारपीट मामले में डॉ. पारस गुप्ता के साथ अन्य डॉक्टरों के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ भी की जा रही है कि मारपीट में कौन-कौन डॉक्टर शामिल थे.
प्रशिक्षु डीएसपी से जूनियर डॉक्टरों ने की मारपीट –
जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए गस्त पॉइंट लगाए जाते हैं. इसी कड़ी में रविवार की रात इन पॉइंट की जांच करने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश गर्ग केशलूर की ओर रवाना हुए थे. इसी बीच मारेंगा पेट्रोल पम्प के पास अंधेरे सुनसान इलाके में मेडिकल कॉलेज में इंटर्न युवती दिखी. उससे प्रशिक्षु ने पूछताछ शुरू किया. इतने में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता भी पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और मोबाइल फोन से अपने साथियों को बुलाकर प्रशिक्षु डीएसपी के साथ अभद्रता कर मारपीट किये. इतने में अन्य पुलिस के अधिकारियों ने बीचबचाव किया. इस घटना में डीएसपी को चोटें आई थी.