CG BREAKING : पत्रकार मुकेश चंद्रकार के भाई ने सुरक्षा की मांग की, एसपी ने जांच के निर्देश दिए
CG BREAKING: Journalist Mukesh Chandrakar’s brother demands security, SP orders investigation
रायपुर। साय सरकार से पत्रकार मुकेश चंद्रकार के भाई युकेश चंद्रकार ने सुरक्षा की मांग की है। ट्विटर के माध्यम से युकेश ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और उन्हें प्रोटेक्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब वे लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जिंदा रहना जरूरी है।
युकेश चंद्रकार ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि किसी ने उनके भाई मुकेश की अस्थियों से भरा कलश तोड़कर अस्थियां बिखेर दीं। यह घटना आज मुकेश के अस्थि विसर्जन से पहले हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई पर पहले भी हमला किया गया था और बुलडोजर चलाया गया था।
एसपी ने इस मामले पर तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और जल्द ही आरोपी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।