Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बस्तर संभाग में जापानी बुखार की दस्तक, चपेट में आयें 3 नाबालिग ..

CG BREAKING: Japanese fever knocks in Bastar division, 3 minors come in the grip..

बीजापुर। बस्तर संभाग में जापानी बुखार का वायरस पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में शिविर लगाकर आदिवासी ग्रामीणों की जांच की जा रही है. बीते दिनों जापानी बुखार का मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के पिनकोंडा कनेरपारा में मिला था. यहां तीन नाबालिग के ब्लड सैंपल में जापानी बुखार के लक्ष्ण मिले थे जापानी बुखार के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की जा रही है.

भैरमगढ़ ब्लॉक के पिनकोंडा कनेरपारा में हफ्तेभर पहले रमना नामक लड़की को बुखार आने की शिकायत मिली थी. स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया सुपरवाइजर संदीप ने ब्लड सैंपल लेकर जांच की. जांच में मिक्स मलेरिया के लक्षण पाये गये. बुखार ठीक न होने के कारण सैंपल नेलसनार से दंतेवाड़ा उसके बाद जगदलपुर भेजा गया. सुपरवाइजर संदीप मरपल्ली ने बताया कि लड़की के खून के सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसे जापानी बुखार की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर ने लड़की के भाई बहनों के भी ब्लड सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां बाकी के दो बच्चों में भी जापानी बुखार होने की पुष्टि हुई. मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में सभी का इलाज कराया गया. स्वस्थ होकर सभी अपने गांव आ गये है. पिनकोंडा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है. मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग, शुद्व पानी पीने और साफ सफाई से रहने के लिए ग्रामीणों को कहा गया है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: