Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ITBP के जवान को लगी गोली, हालत नाजुक

CG BREAKING: ITBP jawan shot, condition critical

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. एक एआईटीबीपी (ITBP) के जवान को गोली लगी है. गोली लगने से घायल जवान की हालत नाजुक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए चौपर से रायपुर लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जवान एक्सीडेंटल फायरिंग में गोली लगने से घायल हुआ है. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने की है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: