Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में फोर्टीफाइड चावल टेंडर में अनियमितता, केंद्र सरकार का सख्त रुख

CG BREAKING: Irregularities in fortified rice tender in Chhattisgarh, strict stance of central government

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फोर्टीफाइड चावल योजना के लिए नाफेड द्वारा टेंडर बुलाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन ने इस टेंडर में अनियमितता की शिकायत भारत सरकार के कई मंत्रालयों में की थी, जिस पर खाद्य मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा है।

इस पत्र में नाफेड द्वारा निकाले गए टेंडर को निरस्त करने की कार्यवाही करने और नाफेड की जांच करने के लिए कहा गया है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि टेंडर में ऐसे नियम लगाए गए थे जिससे कुछ विशेष FRK निर्माताओं को ही लाभ हो।

अब केंद्र सरकार ने इस मामले में तत्वरीत कार्यवाही करने के लिए कहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि फोर्टीफाइड चावल योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: