CG BREAKING : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 7 अफसरों को IPS अवार्ड …

Date:

CG BREAKING: IPS award given to 7 officers of Chhattisgarh Police Service…

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 अफसर IPS अवार्ड हो गये हैं। उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रविकुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत के अलावे दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर का भी आईपीएस अवार्ड हो गये हैं। भारत सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले दो सालों से डीपीसी नहीं हुई थी, लिहाजा 2020 और 2021 बैच का एक साथ IPS अवार्ड हुआ है।

दर्शन सिंह मरावी के खिलाफ कुछ जांच पेंडिंग थी, लिहाजा सीनियरिटी के बावजूद उन्हें 2021 की वैकेंसी में IPS अवार्ड मिला है। जिन सात अफसरों का IPS अवार्ड हुआ है, उनमें से 6 अफसर 1998 बैच के हैं, जबकि दर्शन सिंह मरावी 1997 बैच के हैं। साल 2020 की वैकेंसी में 5 पोस्ट थे, लिहाजा उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत को 2020 से IPS अवार्ड दिया गया हैं।

जबकि 2021 की वैकेंसी में दो पोस्ट थे, लिहाजा, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर को IPS अवार्ड दिया गया है। इन अफसरों को बाद में IPS बैच दिया जायेगा। भारतीय पुलिस सेवा की शर्तों के मुताबिक अब इन अफसरों को 1 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...