Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नगरीय निकाय कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, आज करेंगे विधानसभा घेराव

CG BREAKING: Indefinite strike of municipal body employees, will surround assembly today

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 11 दिसंबर से शुरू हुई इस हड़ताल में कर्मचारी लगातार डटे हुए हैं। आज प्रदर्शनकारी नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे।

3 माह के वेतन समेत 6 सूत्रीय मांगें

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लंबित वेतन भुगतान, ठेका पद्धति समाप्त करना, ओल्ड पेंशन योजना लागू करना, मृत कर्मचारियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति का लाभ और एरियर्स राशि का शीघ्र भुगतान शामिल हैं।

पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन

नगरीय निकाय कर्मचारी इससे पहले 12 से 14 नवंबर तक बिलासपुर में हड़ताल कर चुके हैं। बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन दे रही है, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हो रही।

विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार

कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे परिवार सहित विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर और नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र भी भेजा गया है।

कामकाज ठप, जनता हो रही परेशान

हड़ताल के कारण शहरों में सफाई और अन्य नगरीय सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच देखना होगा कि इस हड़ताल का समाधान कब और कैसे होता है।

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: