CG BREAKING : बुरकापाल हमले में 3 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 25 जवान हुए थे शहीद

CG BREAKING: In the Burkapal attack, a bounty of 3 lakhs, a female naxal surrendered, 25 soldiers were martyred
दंतेवाड़ा। 3 लाख की इनामी नक्सली ने एसपी के सामने सरेंडर किया हैं। समर्पण करने वाली माओवादी का नाम LOS डिप्टी कमांडर कुमारी कड़ती हैं। बता दे कि ईनामी नक्सली बुरकापाल हमले में थी। इस हमले में 25 जवान शहीद हुए थे।