Home Trending Now CG BREAKING : चुनाव आचार संहिता के बीच 45 लाख की अवैध...

CG BREAKING : चुनाव आचार संहिता के बीच 45 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

0

CG BREAKING: Illegal liquor worth Rs 45 lakh seized amid election code of conduct, accused arrested

बलौदाबाजार। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग और उड़नदस्ता टीम ने 45 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई सिमगा के ताज ढाबा के पास की गई, जहां एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

चुनाव के दौरान शराब तस्करी पर सख्ती

चुनावी माहौल में आचार संहिता लागू होने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी जारी थी, जिसे रोकने के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो शराब की खेप दूसरी जगह पहुंचाने की फिराक में था।

मतदान को प्रभावित करने की थी साजिश?

चुनाव के दौरान शराब वितरण अक्सर मतदाताओं को प्रभावित करने का एक साधन बनता है, जिसे देखते हुए प्रशासन अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रख रहा है। जब्त की गई शराब के संबंध में जांच की जा रही है कि इसे किस उद्देश्य से और कहां सप्लाई किया जा रहा था।

आचार संहिता के दौरान और कड़ी कार्रवाई होगी

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की तस्करी, नकदी वितरण या किसी भी अन्य माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सकें।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version