
CG BREAKING: IAS’s Facebook account hacked, do not reply to messages..
रायपुर। वरिष्ठ आईएएस अफसर और प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का फेसबुक एकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। अपने पद की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पिंगुवा ने अपने वाट्सएप पर हैक होने की सूचना दी है। उन्होने लोगों से आगाह किया है कि उनके एकाउंट से कोई भी संदेहास्पद मैसेज आए तो रिप्लाई न करें।