CG BREAKING : पोस्टिंग संशोधन निरस्तीकरण मामले में हाईकोर्ट ने आदेश रखा यथावत

Date:

CG BREAKING: High Court kept the order as it is in the posting amendment cancellation case.

बिलासपुर। पोस्टिंग संशोधन निरस्तीकरण मामले में हाईकोर्ट ने 11 सितंबर के अपने आदेश को यथावत रखा है। आज प्रमोशन निरस्तीकरण के मामले 4 सितंबर को शासन के जारी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद चंदेल ने अपने निर्देश में कहा कि वो 11 सितंबर के अपने स्टेटस वाले निर्देश को यथावत रख रहे हैं। हालांकि याचिकाकर्ता के वकीलों ने इस दौरान बस्तर जेडी के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा शिक्षकों को भारमुक्त स्थिति में ही रखने का आदेश दिया गया है। ऐसे में उन्हें सैलरी की दिक्कत आयेगी। आपको बता दें कि प्रमोशन निरस्तीकरण मामले में आज 500 से ज्यादा केस लगे थे।

याचिका पर जज ने कहा कि जब ऐसी स्थिति आयेगी तो देखा जायेगा। फिलहाल वो स्टेटस को मेंटन रखने वाले अपने निर्देश को यथावत रख रहे हैं। इससे ज्यादा वो अभी रिलीफ नहीं दे सकते। याचिकाकर्ता के वकील अश्वनी शुक्ला व गोविंद देवांगन ने बताया कि कोर्ट ने 11 सितंबर के स्टेटस वाले ही आदेश को आज भी बरकरार रखा है। आदेश में कोई मोडिफाई नहीं किया गया है, कल भी जो बहस हुई थी, उसमें भी स्टेटस को मेंटन रखने का आदेश दिया गयाहै।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...