Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शासन ने की कार्रवाई, शिथिलता और लापरवाही के कारण सस्पेंड हुए आबकारी अधिकारी

CG BREAKING: Government took action, excise officers suspended due to laxity and negligence

महासमुंद। जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। शासकीय कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही के के कारण सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है।

रायपुर आबकारी उड़नदस्ता टीम ने जिले के आठ शराब दुकानों में छापा मारा था तुमगांव शराब दुकान में ओवर रेट में शराब बिक रहा था जिसे टीम ने पकड़ा था।

आबकारी सचिव आर.संगीता ने जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल को निलंबित करने शासन को प्रस्ताव भेजा था। विशेष सचिव वाणिज्य (आबकारी) ने निलंबित किया है।

birthday
Share This: