CG BREAKING : जमानत मिली, मगर आज़ादी नहीं! DMF घोटाले में फिर जेल पहुंचेंगे सूर्यकांत, सौम्या और रानू

CG BREAKING: Got bail, but no freedom! Suryakant, Saumya and Ranu will go to jail again in DMF scam
रायपुर। कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की जेल से रिहाई नहीं हो सकेगी। आज ही EOW/ACB ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) घोटाले के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत से 6 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इनकी 3 दिन की रिमांड मंजूर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में DMF फंड की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला सामने आया था, जिसमें विशेषकर कोरबा जिले में सरकारी फंड की जमकर बंदरबांट की गई। पहले इस मामले की जांच ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने की थी और प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आने के बाद ED ने EOW/ACB में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद राज्य की एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों की गिरफ्तारी की।
पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड मंजूर
विशेष अदालत से 3 दिन की रिमांड मिलने के बाद अब EOW/ACB अगले तीन दिनों तक इनसे DMF मामले में गहन पूछताछ करेगी। इस घटनाक्रम के चलते इनकी रिहाई पर फिर से रोक लग गई है और DMF घोटाले में नई जांच की दिशा खुल गई है।