Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को मिली 7 दिन की रिमांड

CG BREAKING: Girish Talreja and Suraj Chokhani get 7 days remand

रायपुर। एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद महादेव एप सट्टेबाजी मामले में भोपाल और कोलकाता से ईडी की गिरफ्त में आए मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को लेकर ईडी की टीम रविवार को दोपहर रायपुर कोर्ट पहुंची, जहां महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को विशेष कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। अल्टरनेट डे पर वकील कर दोनों आरोपियों से मुलाकात कर सकेंगे।

गिरीश पर एप के संचालक शुभम सोनी के साथ मिलकर बैंक खातों से काली कमाई का पैसा रोटेड करने का आरोप है। वहीं सूरज चौखानी पर हरीश टिबरेवाल के साथ मिलकर ऐप से कमाए पैसों को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है। बता दें कि रविवार को आरोपितों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नीति की अदालत में पेश किया गया, जहां करीब चार घंटे दोनों पक्षों के वकीलों के बीच चली। बहस के बाद न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया था।

महादेव एप के संचालक शुभम सोनी की बर्थ डे पार्टी में गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन शामिल हुए थे। दोनों के इस दौरान डांस करते वीडियो ईडी के हाथ लगे हैं। यह पार्टी दुबई में हुई थी। सूरज चोखानी पर महादेव एप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने और भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को एप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेड करने का है। आरोप ईडी ने लगाया है। सूरज पर लोटस 35 एप के जरिए भी सट्टेबाजी के पैसे को इधर-उधर करने के सुबूत मिले हैं।

ईडी के जानकार सूत्र बताते हैं कि गिरीश तलरेजा से दो दिन चली पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। उसकी निशानदेही पर एप से जुड़े कुछ और बड़े पैनल आपरेटरों की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी को गिरीश के सहयोगी रतनलाल जैन की भी तलाश है, क्योंकि दोनों के बैंक खाते से एप के प्रमोटर शुभम सोनी को करोड़ों रुपये भेजने के साथ हवाला के जरिए भी दुबई पैसा भेजने के सबूत मिले हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: