Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महा अधिवेशन, तैयारियों का जायजा लेने राष्ट्रीय पदाधिकारी आएंगे रायपुर

CG BREAKING: General session of Indian National Congress in Chhattisgarh, national office bearers will come to Raipur to take stock of the preparations

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महा अधिवेशन होने वाला है। 24 से 26 फरवरी तक राजधानी रायपुर में यह महाधिवेशन होगा। इस महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने राष्ट्रीय पदाधिकारी 5 फरवरी को रायपुर आएंगे। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है।

इन राष्ट्रीय पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर शामिल है, तीनों पदाधिकारी कांग्रेस का 85वें महाधिवेशन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही इस महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद 6 बजे वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: