CG BREAKING : पूर्व महिला IAS अफसर कांग्रेस में शामिल, बड़े और चर्चित चेहरे में शुमार इनका नाम ..
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-12-at-7.14.43-PM-1.jpeg)
CG BREAKING: Former woman IAS officer joins Congress, her name is one of the big and famous faces..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच कई पूर्व ब्यूरोक्रेट भी अब राजनीतिक दलों का दामन थामने लगे हैं। पूर्व IAS जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस प्रवेश किया। रायपुर दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर के दौरान जिनिविवा किंडो ने कांग्रेस प्रवेश किया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व ब्यूरोक्रेट को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। आपको बता दें कि जिनेविवा किंडो 2004 बैच की IAS रही है। वो राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर से IAS प्रमोट हुई थी।
विवादों में भी रही है जिनेविवा किंडो –
आपको बता दें कि जिनेविवा किंडो के भाई एचपी किंडो भी IAS अफसर थे। 2018 में जशपुर क्षेत्र में पत्थलगढ़ी आंदोलन की अगुवाई करने वाले एचपी किंडो की बहन जिनेविवा किंडो जेल मैनुअल के खिलाफ उनसे जेल में मुलाकात के मामले में विवाद में आ चुकी थी। वहीं 2021 में जब उन्हें सरगुजा कमिश्नर बनाया गया था, तो रिटायरमेंट के ठीक पहले राज्य सरकार ने उन्हें अचानक से पद से हटा दिया था