Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस को एक और झटका

CG BREAKING: Former MLA Chunnilal Sahu resigns, another blow to Congress

रायपुर। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। अकलतरा पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजा है। वहीं, इस्तीफे की वजह कांग्रेस की हार से दुख होने के कारण बताया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को इस बार तीन राज्यों में भारी हार का सामना करना पड़ा। इधर हार के बाद पूर्व विधायकों को जहां पार्टी के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर नोटिस भेजा जा रहा है तो वहीं, करारी हार के बाद कुछ कार्यक्रता पार्टी से इस्तीफा भी दे रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: