Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस उपवेजा प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त, आदेश जारी

CG BREAKING: Former High Court Justice Upveja appointed Chief Lokayukta, order issued

रायपुर। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस आई.एस. उपवेजा को प्रमुख लोकायुक्त बनाया गया है। विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रमुख लोकायुक्त रिटायर्ड जस्टिस टी.पी.शर्मा का कार्यकाल खत्म हो गया है। नई पदस्थापना नहीं होने की वजह से वो प्रमुख लोकायुक्त के पद पर बने हुए थे।

जस्टिस उपवेजा विधि विभाग में सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

Share This: