Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : वनरक्षक को DFO ने किया निलंबित, घोटाला करने का आरोप !

CG BREAKING: Forest guard suspended by DFO, accused of scam!

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही में बिना काम कराये करीब साढे चौदह लाख रूपये के घोटाला करने वाले वनरक्षक को मरवाही डीएफओ ने निलंबित कर दिया है। दरअसल यहां मरवाही रेंज के अंतर्गत उशाढ़ गांव में पदस्थ वनरक्षक रामसुशील तिवारी ने खरपतवार लैंटाना के उन्मूलन कार्य के लिये फर्जी तरीके से काम करना बतला कर 14 लाख 39 हजार रूपये का घोटाला किया जिसकी जांच में पुश्टि पाये जाने पर मरवाही वनमंडल के डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने वनरक्षक रामसुशील तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये एसडीओ कार्यालय गौरेला में अटैच किया है जबकि इसके पहले इसी वनरक्षक को कोयला उत्खनन कराने की षिकायत पर वहां से हटाया गया था और अब जांच के बाद घोटाले में निलंबित करने की कार्यवाही की गयी है।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: